Skip to main content

Posts

Featured

आओ तो ऐसे आना

आओ तो ऐसे आना इस बार आओ तो ऐसे आना, कि वक़्त को भी मालूम हो जाए, आओ तो ऐसे आना, कि तुम्हारे आने की जो दुआ की थी वो आज क़ुबूल हुई है, आओ तो ऐसे आना, कि आंखें बंद करे तो जो तुम्हारे साथ खुद की तस्वीर देखीं थी वो पूरी हो जाए, आओ तो ऐसे आना, कि जैसे लम्बी रात के बाद की सुबह हुई हो  आना तो ऐसे आना, कि जैसे रेगिस्तान को बरसात मिल गयी हो।  आओ तो ऐसे आना, कि दिनभर की धुप के बाद जैसे शाम की छाँव हो,  आना तो ऐसे आना, कि माँ की गोद का सुकून हो, इस बार आओ तो ऐसे आना, कि बस अब कभी वापिस ना जाना। ↝ रचित कुमार अग्रवाल

Latest posts

तुम और मेरे कुछ सवाल

क्या कभी सोचा है ?

फिर से एक बार

बस अब बहुत हुआ

बिन तेरे जिंदगी

Heart Strings

बचपन

नील तो सर्वव्याप्त हैं

अभी वक़्त बाकी हैं

एक हम और एक वो