तू मेरा प्यार आज भी है.………


रात के अंधेरे आज भी तेरे से है, पहली किरण में आज भी तेरा नाम है 
मेरे आज भी जज़्बात वो ही है, और तेरे आज भी अंदाज़ वो  ही है 
मेरे अल्फ़ाज़ आज भी वैसे ही है और तेरी बेरुखी आज भी नही बदली है 
तुझे चाहने का ऐतबार आज भी, तेरी मोहब्बत का एहसास आज भी है 
तेरी बातो की खुश्बू आज भी है, तेरी मुस्कुराहटों में वो बात आज भी है 
मुझे तेरा इंतज़ार आज भी है, इस बात का इत्तेफाक आज भी है 
वो ऐतबार तुझपे आज भी है, वो मेरा प्यार आज भी है 
वो मेरा प्यार आज भी है, तू मेरा प्यार आज भी है.……… 


तेरी आँखों का वो सुरूर आज भी है, मेरे प्यार में जूनून आज भी है 
हमारे रिश्ते का वो नशा आज भी है, बेपनाह मोहब्बत आज भी है 
ख्वाइशों में बस्ती तू आज भी है, ख्यालो में रहती तू आज भी है 
तेरी वो रफ़्तार आज भी  है, मेरा वो ठहराव आज भी है 
तेरा वो इन्कार आज भी हैं और मेरा वो इकरार आज भी है 
वो मेरा प्यार आज भी है, तू मेरा प्यार आज भी है.……… 

-रचित कुमार अग्रवाल

Comments

Popular Posts